माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। हनुमान मंदिर के ओटले पर बैठा मजदूर गिरकर घायल हो गया था जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसकी मौत हो गई। कायथा थाने के उप निरीक्षक हुकुम सिंह सोलंकी ने बताया कि कायथा में रहने वाला दिनेश पिता रामलाल मालवीय 45 वर्ष बीती रात घर के समीप ही हनुमान मंदिर के ओटले पर बैठा हुआ था रात 9:00 बजे अचानक ओटले पर से गिर गया। परिजन उसे शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रात को दिनेश की मौत हो गई। आज सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है परिजनों का कहना था कि दिनेश मजदूरी करता था और चार-पांच दिनों से अस्वस्थ था। उप निरीक्षक के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया है।