उज्जैन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शहरभर में सेनेटाइजर के छिड़काव की आवश्यकता थी। 15 अप्रैल गुरुवार के अंक में दैनिक माटी की महिमा ने कोरोना संक्रमितों के घरों पर नहीं हो रहा सेनेटाइजेशन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। खबर के छपते ही निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने अपने अधीनस्थों को निर्देश देकर कोरोना संक्रमितों के घरों पर शहरभर में सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू करवा दिया है। लेकिन अभी भी इस कार्य में गति लाने की आवश्यकता है।