माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना संक्रमण को लेकर लागू कफ्र्यू के बीच अवैध शराब के कारोबार मेंं शामिल दो युवकोंं को पुलिस ने सूचना मिलने के बाद हिरासत में लिया है। दोनोंं ने खेत में 17 पेटी शराब की छुपा कर रख रखी थी। आज दोनों युवकों को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।
चिंतामण टीआई प्रवीण पाठक को सूचना मिली थी कि धरमबड़ला-मंगरोला मार्ग पर खेत से अवैध शराब बोरे में भरकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाय की जा रही है। सूचना पर टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सड़क मार्ग से पांच सौ मीटर अंदर खेत में बाइक के साथ 2 युवक दिखाई दिये। जिनके हाथ में थैला था। दोनों की घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया और पूछताछ शुरु की गई। दोनों ने खेत में भूसे के नीचे शराब की पेटियां छुपाकर रखना कबूल कर लिया। टीम ने दोनों की निशानदेही पर भूसे में तलाश शुरु की तो उसमें से 17 पेटियां देशी शराब की बरामद हो गई। शराब बरामद कर दोनों को थाने लाया गया। जहां उनके नाम अनिल पिता विक्रम बंजारा (22)निवासी माधवगढ़ और शुभम पिता जगदीश चावला (23) निवासी नईखेड़ी थाना भैरवगढ़ क्षेत्र होना सामने आये। पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी 13 डीएम1552 जब्त करते हुए आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2) का केस दर्ज कर लिया। शनिवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीआई के अनुसार बरामद की गई शराब की 17 पेटी में से 6 पेटी देशी प्लेन और 11 पेटी देशी मसाला शराब की है। जिसकी कीमत 76 हजार 500 रुपये सामने आई है। बाइक की कीमत 20 हजार से अधिक है। अवैध शराब बरामद करने में एसआई नरेश कनेश, एएसआई राधेश्याम भांवर, मेवराम संखवार, आरक्षक सुनील भदौरिया और कमल जसौदिया की भूमिका रही है।