उज्जैन। शहर में संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया है और लोगों से गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके बिना मास्क अब भी कई लोग घुमते नजर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा ऐसे समाज के दुश्मनों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को बिना मास्क के पकड़ा जा रहा है और उनके खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 की कार्यवाही की जा रही है। जुर्माना भी वसूला जा रहा है और अस्थायी जेल भी भेजा जा रहा है। बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और समाज के दुश्मन बने हुए हैं। जिस तरह से संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है अगर गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया तो आगामी दिनों में हालात और बिगड़े नजर आएंगे। शुक्रवार को महाकाल, चिमनगंज, देवासगेट, भैरवगढ़, नागझिरी, जीवाजीगंज, पंवासा पुलिस ने कार्यवाही की।