दमोह। दमोह विधानसभा-55 के उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजते ही मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। मतदाता भी अपना विधायक चुनने के लिए मास्क पहन और गोलों में खड़े होकर वोट डालने कतार में खड़े रहे। केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग की गई और वोटिंग से पहले ग्लब्ज दिया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया देरी से शुरू हो सकी। दोपहर 12.30 बजे 28.43 फीसदी मतदान हो चुका था।
मतदान की शुरुआत में मॉकपोल के बाद मशीन सील करने की प्रक्रिया में कर्मचारियों को समय लगा। इस कारण कई केंद्रों पर मतदान करीब 40 मिनट देरी से शुरू हो सका। वहीं, मतदान केंद्र 240 आमचौपरा में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई। इससे मतदान शुरू होने में देरी हुई।
दमोह में कोरोना के 82 नए मरीज, 10 लोगों की मौत
दमोह जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 82 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3877 हो गई है,जबकि 10 कोरोना पीडि़तों की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 82 नए मरीज मिले हैं, जबकि शुक्रवार को 10 व्यक्तियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।