माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं लेकिन कुछ मरीज इसका पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ऋषिनगर में देखने को मिला जहां कोरोना के होम क्वारेंटिन मरीज बेरीकेट हटाकर फेरी वालों से फल खरीदते नजर आ रहे हैं। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। आसपास के रहवासियों ने शिकायत दर्ज कराई कि होम क्वारेंटिन मरीज बार बार बाहर आकर फल व सब्जी खरीद रहे हैं जिससे आसपास के रहवासियों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर में ऋषिनगर क्षेत्र कोरोना की दूसरी लहर में हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां सबसे अधिक मरीज प्रतिदिन के हेल्थ बुलेटिन में निकल रहे हैं फिर भी लोग इस तरह की लापरवाही करके दूसरों की जान संकट में डाल रहे हैं।