15 दिनों में एक-एक कर 5 लोगों की गई जान
मुबंई। पुणे से एक दिल दहलाने वाली खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण ने एक पूरे खानदान को खत्म कर दिया है। पिछले पंद्रह दिनों में एक-एक कर जाधव परिवार के पांच लोग मौत के हवाले हो गए।
मां अलका जाधव, भाई रोहित जाधव, अतुल जाधव और बहन वैशाली गायकवाड की कोरोना से मौत हो गई। पूजा के कार्यक्रम में यह परिवार इक_ा हुआ था। पूजन के कार्यक्रम के बाद घर में कोरोना का संक्रमण एक-दूसरे को फैलता गया और देखते ही देखते जाधव परिवार खत्म होता गया। कोरोना से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सिर्फ 15 दिनों में परिवार के 5 लोगों की मौत से कोरोना के खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है। जाधव परिवार ने कुछ दिनों पहले घर में पूजा का आयोजन किया था। इस पूजा के कार्यक्रम में घर के सभी सदस्य सम्मिलित हुए। इनमें से किसी एक से सबको एक के बाद एक कोरोना का संक्रमण होता गया। धीरे-धीरे सबकी तबियत बिगड़ती गई और फिर जब तक परिवार एक धक्के से संभलता कि दूसरा धक्का आ जाता और देखते ही देखते सिर्फ 15 दिनों में पूरा परिवार तबाह हो गया, बर्बाद हो गया।