माटी की महिमा न्यूज/इंदौर
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा सोमवार दोपहर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया जाएगा। रविवार को इस अस्पताल से बड़ी संख्या में नर्स और अन्य स्टाफ काम से गायब हो गया था, जिसके चलते हुए अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीजों का उपचार करने में समस्याएं आई थी। इस स्थिति के बारे में जानकारी मिलने पर विधायक संजय शुक्ला ने इस अस्पताल का दौरा करने का फैसला लिया है।
इस दौरान अस्पताल में नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की स्थिति को देखा जाएगा। यदि यह स्टाफ कम होगा तो इस अस्पताल में स्टाफ की पूर्ति विधायक द्वारा अपनी ओर से करवाई जाएगी। इसमें खास तौर पर यदि अस्पताल में नर्सों की कमी है तो विधायक के द्वारा अपनी ओर से खर्च उठा कर पैसे का भुगतान करते हुए इस अस्पताल के लिए नर्से रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती है। स्टाफ कम होने की वजह से इलाज में भी परेशानी आ रही है। विधायक संजय शुक्ला कोरोना महामारी के दौर में मरीजों के हरसंभव मदद जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने ऑक्सीजन की कमी के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन भेंट की थी। इसके अलावा मरीजों के स्वजनों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे। वह कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके स्वजनों से मिलने विभिन्न अस्पतालों का दौरा भी कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने शहर के मुक्तिधामों का दौरा किया था और वहां पर काम करने कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाया था।