हिरासत में आया हमलावर बोला चोरी की नियत से घुसा था घर में
मृतक कर रहा था नर्सिंग कोर्स, पुलिस को घटना पर शंका
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम कामली खेड़ा में आज सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामला हत्या का सामने आने के बाद मृतक के पड़ोसी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है जिसका कहना था कि रात को चोरी की नियत से युवक उसके घर में घुसा था।
कायथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम कामली खेड़ा में आज सुबह बिजेश पिता बाबूलाल परमार 22 वर्ष की लाश लोगों की सूचना पर बरामद की गई है। जांच के दौरान घटनाक्रम रात 3:00 से 4:00 के बीच का होना सामने आया है। मृतक के घर से चंद कदमों की दूरी पर रहने वाले हिंदू सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिसका कहना था कि युवक रात को उसके घर में चोरी की नियत से घुसा था। आवाज सुनकर नींद खुल गई और उसे पकडऩे का प्रयास किया तो विवाद हो गया जिसमें उनके बीच मारपीट हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर रहा था और कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। मृतक का कोई आपराधिक बैकग्राउंड भी सामने नहीं आया है। जिसके चलते पुलिस को हत्या के पीछे वजह दूसरी नजर आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि मामला कहीं प्रेम प्रसंग से क्योंतो नहीं जुड़ा है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना था कि जांच की जा रही है। विवेचना के लिए एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक को बुलाया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का सामने आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। मृतक के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि घटनाक्रम में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।