नईदिल्ली। दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन का ऐलान होते ही प्रवासी मजदूरों का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया है। दिल्ली के यूपी और हरियाणा से सटी सीमाओं पर पिछले साल जैसा नजारा दिखाई दे रहे है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को छह दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया था। साथ ही दिल्ली में रह रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों से अपील की थी कि वे शहर में ही रहें। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?