पणजी। विपक्षी दल कांग्रेस ने गोवा में तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रदेश की प्रमोद सावंत सरकार की आलोचना की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बताया कि लॉकडाउन गोवा में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम का हल नहीं है । सावंत ने कहा था कि गोवा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से प्रदेश में सख्त प्रावधानों के साथ तीन दिन का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके अलावा राज्य में बुधवार से रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक हर रोज जनता कर्फ्यू लागू रहेगा।
यह व्यवस्था 10 अगस्त तक प्रभावी रहेगी । इस पर प्रतिक्रिया करते हुए चोडनकर ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आंशिक लॉकडाउन उनके दोषपूर्ण प्रशासन को दर्शाता है । इस घोषणा का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, यह इसका हल नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में सावंत की अगुवाई वाली सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए एवं कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में 18 कोविड-19 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर असंवेदनशील तथा भ्रष्ट होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार में लोग दहशत में हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।