उज्जैन। मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने खेत जाने वाले मार्ग पर लगी विद्युत डीपी के तारों को पकड़ लिया। करंट लगने से झुलस गया जिसे उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। नरवर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नौगांवा में रहने वाला अकबर पिता सलीम खान 45 वर्ष का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। दोपहर में वह अपने खेत जा रहा था। उस दौरान रास्ते में लगी विद्युत डीपी के तारों को पकड़ लिया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु की है। बताया जा रहा है कि परिजन उसे पहले निजी अस्पतालों में ले गये थे। जहां पलंग खाली नहीं होने पर जिला अस्पताल लाया गया था। जहां 90 प्रतिशत झुलसने पर इंदौर रैफर कर दिया गया।