माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता भक्त मंदिर समिति के सानिध्य मे पूर्व सांसद हुकमचंद कछवाय की पुण्यतिथि पर चामुंडा माता चौराहे पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।
1962 से 80 तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए हुकमचंद कछवायजी की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को श्री छात्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर समिति के माध्यम से हुकमचंद कछवाय पूर्व सांसद मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्यों ने दोपहर 12 बजे वंचित गरीबों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के संयोजक पंडित शरद चौबे, पंडित सुनील चौबे, ट्रस्ट के सदस्य सुनील कछवाय, भूपेन्द्र कछवाय, नरेन्द्र कछवाय, पं.निखिल चौबे, राजेंद्र शाह, पंकज सूर्यवंशी, संदीप परमार, श्याम राठौड़, रवि बामनिया, शैलेंद्र द्रोणावत, कमल ठाकुर, राहुल गोयल, ऋषि परेरिया, सौरभ भाटिया, एडवोकेट प्रिया कछवाय आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव राहुल कछवाय ने दी।