माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

चैत्र नवरात्रि के समापन एवं रामनवमी पर्व पर बुधवार को गोठड़ा माताजी मंदिर में अभिषेक पूजन एवं आरती की गई। इसके पश्चात शासन की गाइड लाइन के तहत सिर्फ पंडा जी सहित कुछ ग्रामीणों की मौजूदगी में भविष्यवाणी हुई।
माताजी ने कहा एक माह में कोरोना बीमारी खत्म हो जाएगी। उसके लिए महावीर के हवन और अभिषेक हर गांव और शहरों में होना चाहिए। इस कार्य के तहत पूरे गांव और शहर पूरी तरह से खाली करना पड़ेगा और वहां पर मंदिरों में ग्राम देवता और चौपाल देवताओं के अभिषेक-पूजन हों। शुद्ध जल का प्रत्येक घर में छिड़काव हो, इस दौरान कोई भी गांव या नगर में उपस्थित ना हो। ऐसा करने से ही कोरोना वायरस की समाप्ति हो सकेगी। कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि प्रशासन कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दे रहा, तब माताजी ने कहा देवी-देवता भूखे रहेंगे तो हमारी रक्षा कहां से करेंगे। तुम्हें यज्ञ और हवन करना ही पड़ेगा तभी इस बीमारी से छुटकारा मिल सकेगा नहीं तो ऐसे ही मरते रहेंगे। माताजी ने कहा कि प्याज और लहसुन के भाव आसमान छू लेंगे। राजनीति में किसी बड़े नेता की मृत्यु होगी। राजनीतिक उथल-पुथल होगी, वर्षा पर्याप्त होगी। वर्षभर खाने-पीने का प्रबंध करके रखें।