उज्जैन। देवास रोड स्थित ग्राम करोंदिया में खड़े ट्रक से 9 क्विंटल गेहूं चोरी हो गया था। उक्त मामले में आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। आज सुबह 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि एफसीआई के गेहूं से भरा ट्रक मक्सी रोड स्थित गोदाम आ रहा था। इसी दौरान ट्रक को देवास रोड स्थित ग्राम करोंदिया में दो लोगों ने पता पूछने के बहाने रोक लिया। ट्रक के पीछे तिरपाल काटकर इनके अन्य साथियों ने 9 क्विंटल गेहूं चुरा लिए। इस घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में करोंदिया निवासी चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि लॉकडाउन में काम धंधा छूट गया है और रोटी से मोहताज हो गए हैं इसलिए उन्होंने उक्त वारदात की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 कट्टी गेहूं की बरामद कर ली है। आरोपियों ने कुल 18 कट्टिया उतारी थी।