माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस ने मुहिम की शुरुआत कर दी है। कालाबाजारी करने वालों को अब सीधे जेल भेजा जाएगा। पुलिस द्वारा कालाबाजारी करने वालों की जानकारी देने के लिए अपना नंबर 704911 9001 जारी किया है। कोरोना संक्रमण काल में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की खबरें सामने आ रही है। तय कीमत से कई गुना अधिक कीमत में इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। लोगों को जरूरत पडऩे पर शहर में दर-दर भटकना पड़ रहा है वही अन्य शहरों सेे भी इंजेक्शन मंगवाना पढ़ रहे हैं। पिछलेे दिनों प्रशासन ने इंजेक्शन को लेकर कीमत तय कर दी थी और कुछ मेडिकल चिन्हित भी किए थे जहां से उचित मूल्य पर इंजेक्शन मिलने की व्यवस्थाएं जुटाई गई थी बावजूद इसके प्रशासन के पास लगातार कालाबाजारी की खबरें पहुंच रही थी जिसको लेकर पुलिस ने अब अपना अभियान शुरू किया है और शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लोगोंं से अपील की है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों की सूचना उन तक पहुंचाई जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। वही काला बाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। कालाबाजारी में मेडिकल संचालक शामिल हुए तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।