शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में देर रात दो भाइयों के साथ एक हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट समय उनकी कार पर ऊपर से पत्थर आकर गिरे। पत्थर गिरने से कार का सामने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार इस तरह पिचक गई कि उसमें आगे बैठे दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में पीछे बैठीं दोनों की पत्नियां सुमन और गुलाबी देवी घायल हो गईं। हादसे की खबर राहगीरों ने थाना कुपवी पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कुपवी परमजीत सिंह सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान सुनील शर्मा (43) और प्रकाश चंद शर्मा (50) निवासी सनत डाकघर भालू तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई हैं और पत्नियों के साथ देहा गांव में एक शादी समारोह अटेंड करने गए थे। लौटकर अपने गांव कुपवी जाते समय हादसा हो गया।