चेन्नई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईपीएल से चार खिलाडिय़ों ने अपना नाम वापस ले लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (2021) से हटने का फैसला किया है। अश्विन ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है जो फिलहाल कोविड-19 संक्रमण से पीडि़त है। अश्विन ने रविवार को चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला और इसके बाद ट्विटर पर यह घोषणा की वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से हट रहे हैं। अश्विन चेन्नई के ही रहने वाले हैं। अश्विन ने ट्वीट किया, मै कल से आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्तमें उन्हें सपॉर्ट करना चाहता हूं। अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मैं आइपीएल में लौटने की उम्मीद करता हूं। अश्विन के ट्वीट पर दिल्ली कैपिटल्स ने भी जवाब दिया है। फैंचाइजी की ओर से ट्वीट किया गया है, इस मुश्किल वक्त में हम आपको पूरा समर्थन देते हैं। वही आज सुबह आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज एंड्रयू टाय निजी, आरसीबी के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया है।