उज्जैन। खेत पर गये वृद्ध को रविवार शाम करंट लग गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि शाम 4 बजे के लगभग ग्राम गढ़ा में रहने वाला बापू पिता नानूराम बागरी 70 वर्ष खेत पर गया था। जहां खुले बिजली के तारों की चपेट में आने से उसे करंट लग गया और मौके पर मौत हो गई। आसपास खेतों में काम करने वालों ने उसे देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।