माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। देवास रोड रेलवे ट्रैक पर सोमवार शाम वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से उसकी बाइक और थैली में बंधे हुए दस्तावेज में मोबाइल बरामद होने पर पहचान की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है परिजनों के बयान दर्ज करने पर ही आत्महत्या का कारण सामने आ पाएगा।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम मताना और करछा के बीच शाम को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर कटे वृद्ध की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। वृद्ध की पहचान के लिए पुलिस ने उसके पास दस्तावेज तलाशने का प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं मिल पाया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक खड़ी दिखाई दी। जिसके आसपास कोई दिखाई नहीं दे रहा था। शंका के आधार पर पुलिस ने बाइक के करीब पहुंचकर देखा तो उस पर एक थैली रखी हुई थी जिसमें मोबाइल और कुछ दस्तावेज रखे गए थे। जो मृतक वृद्ध के होना सामने आए। मोबाइल में दर्ज नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। जिन्होंने मृतक की पहचान देवीलाल पिता बाबूलाल सोलंकी 50 वर्ष निवासी ग्राम भोलासा थाना नरवर के रूप में की। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों का कहना था कि मृतक दोपहर में घर से बाइक लेकर निकल गया था। पुलिस को आशंका है कि आर्थिक परेशानी या फिर पारिवारिक विवाद के चलते वृद्ध ने आत्महत्या की है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।