उज्जैन। कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन 8 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच आज से कुछ जरूरी खाद्य सामग्री की दुकानों को छूट दी गई है। छूट के बीच कुछ ऐसे दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठानों को खोल लिया गया था जिसकी अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने ऐसी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है।
आज से कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन में किराना दुकानों को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक की छूट दी गई है। इस बीच चरक भवन के समीप बम्मनवाड़ा मार्ग पर बाबा नमकीन की दुकान को खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था जिसको खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा जारी नहीं की गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने नमकीन दुकान खुली होने पर उसे सील किया और दुकान संचालक के खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने की धारा में दर्ज कर लिया। इस बीच फ्रीगंज क्षेत्र में जैन नमकीन की दुकान भी खुली हुई थी और ग्राहकों की भीड़ लगने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। शहर की स्थिति पर नजर रखने के लिए भ्रमण कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल तहसीलदार ने नमकीन दुकान को खुला देखा तो तत्काल ही सील करने की कार्रवाई कर आगामी आदेश तक दुकान नहीं खुलने के निर्देश जारी किए। इसी तरह ऋषि नगर क्षेत्र में शुभम पुस्तक महल नाम से दुकान खुली देख तहसीलदार द्वारा सील करने के साथ दुकान संचालक के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए। जिन दुकानों को दोपहर 12 बजे तक की छूट दी गई थी उन्हें समय पूरा होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बंद भी कराया गया है।
सड़क पर निकले लोग
आज से किराना दुकान और कुछ जरूरी सामग्री की दुकानों को 4 घंटे की दी गई छूट के दौरान एक बार फिर शहर वासी सड़कों पर निकल आए। जिसके चलते पिछले 3 सप्ताह से सड़कों पर दिख रहा सन्नाटा आज नजर नहीं आया। दोपहर 12 बजे बाद पुलिस ने बेवजह सड़कों पर दिख रहा है लोगों को अस्थाई जेल भेजने के साथ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा में प्रकरण दर्ज करने का काम भी किया है।