6 सालों से पति को छोड़ बेटी के साथ रह रही थी मायके में
उज्जैन। आज सुबह पति से अलग रह रही महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता जब घर पहुंचे तो उन्होंने बेटी को फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फंदे से शव बरामद कर मामला जांच में लिया है।
पंवासा थाना टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि मक्सी रोड स्थित पंचकुआ क्षेत्र में रहने वाली अर्पिता पति रितेश दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसका शव दुपट्टे से लटका हुआ पिता ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान सामने आया कि मृतका पिछले 5-6 सालों से पिता के साथ रह रही थी। पति अलग रहता था। मृतका की दो बेटियां हैं। एक बेटी मां के साथ और दूसरी पिता के साथ रहती है। संभावना जताई जा रही है कि पति से अलग रहने की वजह से वह मानसिक तनाव में थी जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों का कहना था कि पिता के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते अर्पिता किराये के मकान में अपनी बेटी के साथ रह रही थी। टीआई के अनुसार फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिवार के गमगीन होने से सभी के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।