उज्जैन। कोरोना कफ्र्यू के चलते सड़कों पर नजर आ रहे सन्नाटे के बीच गजराज को लेकर दो महावत शहर में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा गजराज के दर्शन कर दक्षिणा भी दी जा रही है। कुछ घंटे भ्रमण के बाद महावत गजराज को वापस अपने डेरे में लेकर पहुंच जाते हैं। इस दौरान ये महावत स्वयं और गजराज के भोजन की व्यवस्था का प्रबंध भी कर रहे हैं।