आज अहमदाबाद में होने वाला कोलकाता-बेंगलुरु का मैच टाला
कोलकाता। कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल में आज कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी संक्रमित पाए जाने के बाद बेंगलुरु की टीम कोरोना को लेकर परेशान थी। स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, दोनों के बीच आज का मैच टालने का फैसला लिया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के वरुण और संदीप वॉरियर संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद टीम के खिलाफ आज के मैच को लेकर बेंगलुरु की टीम सशंकित थी। आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले ही कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, एनरिच नोर्खिया और डेनियल सैम्स भी संक्रमित हो चुके हैं। देश में दिल्ली समेत 6 जगहों पर आईपीएल कराया जा रहा है। ऐसे में एक जगह से दूसरे जगह जाने के दौरान खिलाडिय़ों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।