उज्जैन। परिजनों को बिना बताए घर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने तलाशने के बाद पूछताछ की तो उसका कहना था कि वह शादी नहीं करना चाहती है। परिजनों नेे उसका रिश्ता तय कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को परिजनोंं के सुपुर्द कर बालिक होने पर ही शादी की समझाइश दी है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि आगररोड स्थित मंगलनगर में रहने वाली किशोरी परिजनों को बिना बताए घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले में अपहरण का केस दर्ज कराया था। जिसकी तलाश शुरू कर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे मामा के घर से तलाश निकाला। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि परिवार उसकी शादी करना चाहता है। लड़का पसंद नहीं है। उस पर दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते वह घर से मामा के यहां चली गई थी। उसने मामा से कहा था कि परिवार को कुछ मत बताना। परिजनों को थाने बुलाने पर सामने आया कि 26 मई को उसकी शादी होने वाली है। पुलिस ने परिजनों को किशोरी के बालिक होने पर ही शादी करने की समझाइश देकर उनके सुपुर्द किया है।