मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस की टीम
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्त हो चुका है। आज दूसरे दिन भी समाज के दुश्मनों को पकड़कर अस्थाई जेल भेजा जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। बुधवार को 4 दर्जन के करीब पॉजिटिव मरीज मिले थे। 2 सितंबर से जिला प्रशासन ने एक बार फिर फैलते संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आज दूसरे दिन भी शहर में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के साथ मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिन्हें समाज के दुश्मनों की संज्ञा देकर माधव कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल भेजा जा रहा है। बुधवार को इसी सख्ती के चलते 1 हजार समाज के दुश्मनों को पकड़ा गया था। जिन्हें बाद में अस्थाई जेल भेज कर कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई थी।