उज्जैन। हथियारों के साथ पकड़ाए बदमाश जेल से जमानत पर रिहा हुए कुख्यात बदमाश के साथ पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना कर निकले थे। बदमाश वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। बदमाशों की गैंग का सरगना और कुछ साथी मौके से भाग निकले। जिनकी तलाश में पुलिस ने ढांचा भवन पहुंचकर दबिश भी दी।चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार मंगलवार रात कानीपुरा मार्ग पर हथियारों के साथ खेत में चुके बदमाशों की जानकारी मिलने पर घेराबंदी की गई थी। इस दौरान 5 बदमाशों को पकड़ लिया गया। कुछ मौके से भाग निकले। हिरासत में लिए गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो जिंदा, कारतूस, खंजर और लोहे की रॉड बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने कानीपूरा मार्ग पर बने पेट्रोल पंप लूटने की बात कबूल की है। बदमाशों ने बताया कि वह जेल जमानत पर रिहा हुए अनमोल गुर्जर के साथ मिलकर अंजाम देने वाले थे जो मौके थे अपने कुछ साथियों के साथ फरार हो गया है। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने ढांचा भवन पहुंचकर दबिश दी लेकिन उनका सुराग नहीं लग पाया। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार हिरासत में आए बदमाश दयालु उर्फ रघुवीर निवासी सिहोर, राजीव पिता देवकरण सांवेर, हर्षित उर्फ रितिक अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी, हनी बापूनगर और सुरेश उर्फ सन्नी निवासी ढांचा भवन है। जिन्हें आज दोपहर में न्यायालय पेश कर जेल भेजा जाएगा। विदित हो कि अनमोल गुर्जर और उसके दो भाई रौनक गुर्जर, रोशन गुर्जर को पुलिस ने वर्ष 2018 में गिरफ्तार किया था। गुर्जर भाइयों ने शहर में आतंक मचा रखा था और अनमोल ने एक दिन में ही 3 थाना क्षेत्र में गोलियां चला कर दहशत मचा दी थी। गुर्जर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस को मशक्कत करना पड़ी थी जिसके चलते गुर्जर भाइयों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई थी पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी थी जिसमें रौनक और रोशन को गोली लगी थी। अनमोल एक मकान में जा चुका था जहां पुलिस पहुंची तो उसने मकान की छत से कूदकर भागने का प्रयास किया था इस दौरान उसके पैर टूट गए थे। बताया जा रहा है कि उस दौरान अनमोल नाबालिक था जिसके चलते उसे बच्चों की जेल भेजा गया था। जहां से जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर अपनी गैंग तैयार कर ली थी।