Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

देर शाम फ्रीगंज में चली गोली, पुरानी रंजिश में हुआ हमला

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती देर शाम फ्रीगंज स्थित पुराना रोजगार कार्यालय के समीप एक युवक पर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने अचानक  गोली चला दी। युवक नीचे झुक गया। गोली चलने की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस  मामले की जांच के लिए  पुराने रोजगार कार्यालय के समीप  जा पहुंची। घटनाक्रम पुराने विवाद से जुड़ा होना सामने आ रहा है।
मक्सी रोड नारायणपुरा में रहने वाला हर्ष पिता मनोज जारवाल बुधवार शाम को फ्रीगंज स्थित पुराना रोजागार कार्यालय के समीप दोस्त महेश पिता लोकेंद्र शर्मा निवासी अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के पीछे और रितिक के साथ खड़ा था। इसी दौरान कार में आधा दर्जन से अधिक बदमाश सवार होकर वहां आए और अचानक हर्ष और महेश पर देसी कट्टा तान दिया। इस दौरान उसके साथियों ने लोहे के पाइप से हमला भी किया। यह देख हर्ष और महेश ने दौड़ लगा दी। इस दौरान एक बदमाश ने देसी कट्टे से उस पर फायर कर दिया। लेकिन हर्ष और महेश झुक गए और उसकी जान बच गई। अचानक हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। जबकि हर्ष अपने साथियों के साथ माधव नगर थाने में शिकायत करने पहुंचा। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फोन करके बुलाया था रितिक ने
 बताया जा रहा है कि हर्ष और महेश विनायक कैफे पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान रितिक का फोन आया कि वह दोनों से मिलना चाहता है। हर्ष और महेश उससे मिलने के लिए रोजगार कार्यालय के पास पहुंचे। तकरीबन 5 से 10 मिनट तक चर्चा चलने के बाद अचानक ही कार में सवार बदमाश मौके पर पहुंच गए। 
15 दिन पहले हुआ था विवाद
पुलिस का कहना है कि लेनदेन को लेकर 15 दिन पहले हर्ष का विवाद किशनपुरा में रहने वाले अनमोल सिसोदिया से हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। पुलिस को शंका है कि उसी विवाद के चलते अनमोल ने अपने साथियों के साथ मिलकर हर्ष पर हमला किया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलाने के दौरान अनमोल के हाथ में कट्टा फट गया था। जिससे उसे भी चोट आई है।

%d bloggers like this: