उज्जैन। 45 हजार की दवा का कार्टून पुराने के मामले में मेडिकल संचालक की गिरफ्तारी के बाद उसके यहां काम करने वाले कर्मचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। नीलगंगा थाना क्षेत्र के दवा बाजार से पिछले दिनों दवा से भरा कार्टून चोरी हो गया था। पुलिस ने मामले में फुटेज के आधार पर चैरिटेबल अस्पताल जाने वाले मार्ग पर मेडिकल संचालित करने वाले शैलेंद्र को हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी दीपक गहलोत के साथ कार्टून चुराना कबूल किया पुलिस ने कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। दोनों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार शैलेंद्र महाकाल मेडिकल संचालित करता है।