परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
उज्जैन। मंदिर में पूजा करने के दौरान एक परिवार के सदस्यों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में परिवार का एक सदस्य गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल पर ही प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया है। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्राम चिकली में 3 मई को दूल्हे सिंह, मंगल सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सौभाग सिंह एक ही परिवार के हैं और ग्राम के ही मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान गांव के ही रहने वाले लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बंटी, बबलू, नाहर सिंह, हरि सिंह ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। घटनाक्रम में भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायल के पिता कालू सिंह ने बताया कि माइक्रोन पुलिस ने उसके घायल पुत्र पर ही प्राणघातक हमले की धारा 307 में प्रकरण दर्ज कर लिया है जबकि उसे गंभीर चोट लगी है और अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से उसका आग्रह है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।