उज्जैन। कोरोना काल में कलेक्टर द्वारा विवाह समारोह को स्थगित किए जाने के आदेश जारी किए हैं। बावजूद लोग विवाह समारोह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। आज सुबह एक परिवार अपनी बेटी की शादी से पहले माता पूजन के लिए मंदिर जा रहा था। पुलिस की गाड़ी देख दुल्हन घबरा गई और उसने तुरंत मास्क लगा लिया।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले विशाल पिता युवराज मालवीय की बहन का विवाह होना है। जिसके चलते आज परिवार के 50 से 60 सदस्य दुल्हन के साथ माता पूजन के लिए घर से मुख्य मार्ग पर बने मंदिर की ओर जा रहे थे। इस दौरान जानकारी मिलने पर तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी और टीआई गगन बादल की टीम मौके पर रवाना हुई। बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी आती देख बिना मास्क लगाए दुल्हन घबरा गई और मास्क लगाने लगी। माता पूजन के कार्यक्रम में बच्चे भी शामिल थे जो बिना मास्क के थे। कई युवतियां सज-धजकर आई हुई थी उन्होंने भी मास्क नहीं लगाया था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही थी। पुलिस ने सभी को बीच रास्ते में रोक वापस लौटाया और दुल्हन के भाई विशाल मालवीय के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 का केस दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि जीवाजीगंज पुलिस और तहसीलदार ने सोमवार को भी श्रीकृष्ण कॉलोनी और अवंतिपुरा क्षेत्र में आयोजित हो रहे पांच विवाह कार्यक्रमों को रूकवाकर प्रकरण दर्ज किया था।