उज्जैन। कोरोना कर्फ्यू के बीच अवैध शराब का कारोबार लगातार होना सामने आ रहा है। मंगलवार को 5 लीटर जहरीली शराब के साथ युवक को पकड़ा गया है।चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ईदगाह मार्ग 16 सागर के समीप से कुलदीप चौहान को पकड़ा गया और उसके बाद से 5 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई है। कुलदीप ईदगाह के सामने बनी कॉलोनी का रहने वाला है। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।