उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आज बुधवार को ईद पर्व मनाया जा रहा है। रमजान के 30 रोजे पूरे होने पर ईद का पर्व मनाया जाता है। कोरोना काल के दौरान समाजजनों ने शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। बोहरा समाज 2 साल से रमजान का पर्व घरों में ही इबादत कर मना रहा है। समाज के अब्दुल कादिर अक्कड़वाला ने बताया कि इस साल भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और कोरोना कफ्र्यू का पालन करते हुए समस्त समाजजनों ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर इबादत की। अक्कड़वाला ने बताया कि पिछले एक साल से कोरोना महामारी ने आमजन को अपनी चपेट में ले रखा है। आज समाजजनों ने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा कर यह दुआ की कि जल्द से जल्द इस महामारी का खात्मा हो और पुन: पूरे देश में सुख, समृद्धि और खुशहाली आए। समाजजनों ने रमजान पर्व के दौरान समाजसेवा के अंतर्गत ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था, मास्क, सेनेटाइजर, सूखी राशन सामग्री का वितरण भी गरीब परिवारों मे किया।