सैलाना | बोहरा समाज के द्वारा एक माह रमज़ान की इबादत एवम् रोज़े करने के पश्चात् बुधवार को ईद उल फितर का त्योहार सादगी के साथ घरों में नमाज़ अदा कर मनाया गया | समाज के प्रवक्ता बुरहान लुकमानी ने बताया कि देश इस समय कोरोना के संकट से गुज़र रहा हैं ऐसे समय में समाज जनो में ईद को लेकर कोई उत्साह नहीं रहा, विशेषकर बच्चे भी ईद का त्योहार नही मना पाने के कारण मायूस नज़र आए | रमज़ान माह मे भी कोरोना के खात्मे को लेकर विशेष दुआएँ की जाती रही एवम् ईद के दिन की विशेष नमाज़ में भी सर्वप्रथम कोरोना से देश को निजात मिलने की दुआ समाज जनो द्वारा मांगी गई | लुकमानी ने बताया कि ईद के दिन बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज़ होलिनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की आज्ञा से एवम् आमिल साहब शेख मुर्तज़ा भाई के मार्गदर्शन में बोहरा समाज के नजमुद्दीन भाई, खोज़ेमा भाई जमाली, याकुब भाई,सैफुद्दीन भाई, मुर्तज़ा भाई, , हुसैन भाई,शब्बीर भाई लुकमानी, खोजेमा मज़ाकी, मुस्ताली भाई, कुतुब भाई,फखरी भाई,फ़ज़ल हुसैन, काईद अली, मोइज़ अली द्वारा सैलाना में संचालित कोविड केयर सेंटर में 7 दिन के भोजन की राशि एवम् विधायक हर्ष विजय गेहलोत की टीम द्वारा नगर में कोरोना संक्रमित लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं उसमें 35551 रुपए की राशि का सहयोग दिया गया |