वांशिगटन। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वो देश आगे हैं, जहां टीकाकरण हो चुका है। अमेरिका में भी इनमें शामिल है। इस बीच, अमेरिका में सीडीएस यानी डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने मास्क और दो गज की दूरी को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, जो लोग कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। साथ ही ऐसे लोगों को अब दो गज दूरी के नियम का पालन करना भी जरूरी नहीं है। ऐसे लोग अब अपने दफ्तरों में लौट सकते हैं और नियमित रूप से काम कर सकते हैं। सीडीएस की इस इनडोर मास्क गाइडलाइन का राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्वागत किया है। बाइडेन ने इसे एक महान दिन बताया।
सीडीएस की गाइडलाइन में उन लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए हैं। अमेरिका में बड़ी आबादी को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। यहां 114 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। अब बच्चों में टीकाकरण की तैयारी का जा रही है। माना जा रहा है कि बच्चों को टीका लगाने के बाद स्कूल भी खोले जा सकेंगे।