उज्जैन। लापता हुई डेढ़ वर्ष की मासूम का शव 7 घंटे बाद पड़ोसी के घर में बने पानी के टैंक से बरामद हुआ है। खेलते समय मासूम के गिरने की संभावना जताई गई है। खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि हरिजन मोहल्ला में रहने वाली रहने वाली डेढ़ वर्षीय मासूम निहारिका पिता जितेन्द्र मालवीय शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। इस दौरान पड़ोस में शादी की बिदाई का कार्यक्रम चल रहा था। मासूम के दिखाई नहीं देने पर परिजनों और आसपास के लोगों ने तलाश शुरू की लेकिन दोपहर तक कुछ पता नहीं चल पाया। मामले की जानकारी दोपहर में पुलिस को दी गई। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने मोहल्ले में कई लोगों से जानकारी जुटाई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया किसी ने बालिका को मोहल्ले से बाहर जाते हुए भी नहीं देखा था। पुलिस करीब 2 घंटे तक मोहल्ले में ही जांच पड़ताल करती रहे और शाम 4 बजे के लगभग पड़ोसी के यहां बने पानी के टैंक में शंका के आधार पर तलाश शुरू की गई। कुछ देर में ही बालिका का शव उसमें से बाहर आ गया। संभावना जताई गई की शादी वाला घर होने पर पानी के टैंक का ढक्कन खोला गया था उसी समय बालिका खेलते समय उसमें गिरी होगी लेकिन पूरा परिवार विदाई के कार्यक्रम में लगा हुआ था जिसके चलते घटना पर किसी का ध्यान नहीं गया। फिलहाल पुलिस का कहना था कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।