उज्जैन। कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार और अनलॉक की ओर बढ़ते शहर के कदम से पहले ही सड़कों पर आवाजाही का नजारा दिखाई देने लगा है। प्रशासन के आदेश पर अब भी कोरोना कफ्र्यू लागू है जिसमें इमरजेंसी और शासकीय विभागों से जुड़े कर्मचारियों के आने-जाने की छूट दी गई है। लेकिन पिछले दिनों से जिस तरह संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ पॉजीटिव मरीजों की संख्या कम हुई है लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। आज सुबह सड़कों पर काफी आवाजाही बनी हुई थी। पुलिस ने अभियान चलाकर बेवजह घरों से निकलने वालों की धरपकड़ भी की।