माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास कमजोर पडऩे लगा है। यास शुक्रवार को और कमजोर होकर ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में बिहार और उसके आसपास पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस तूफान से मध्यप्रदेश पर विशेष असर नहीं पडऩे से शुक्रवार को भी तापमान बढ़ा हुआ ही रहेगा। उधर अरब सागर से मिल रही नमी के कारण मालवा, निमाड़ में कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं। मध्यप्रदेश पर एक द्रोणिका लाइन बनने के संकेत मिले हैं। इसके प्रभाव से शनिवार को उज्जैन सहित भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पडऩे की संभावना भी है।
उज्जैन में नौतपा के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे आमजन परेशान दिख रहा है। अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री पहुंच गया था वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री बना हुआ है। आद्र्रता 71 प्रतिशत रही। कल दोपहर में हल्की बारिश होने के कारण शाम के समय ठंडक फैल गई थी। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक यास तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़कर उत्तर, उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है। इस तूफान का अभी तक प्रदेश में विशेष असर नहीं पड़ा है। इसके प्रभाव से पूर्वी मप्र के शहडोल, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई। उधर अरब सागर से हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण मालवा, निमाड़ क्षेत्र में बौछारें पड़ रही हैं। शुक्रवार को एक द्रोणिका लाइन के मप्र पर बनने के संकेत मिले हैं। इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को उज्जैन सहित भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है।