Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

थांदला के पत्रकारों व अटल सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया

थांदला. शिक्षक दिवस के उपलक्ष में  थांदला नगर के पत्रकारों व अटल सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें उत्कृष्ट बालक विद्यालय पर प्राचार्य एम सी गुप्ता व खंड शिक्षा अधिकारी एस एन श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थे   अतिथि उद्बोधन में कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में किस तरीके से शिक्षक को अपने बच्चों को शिक्षा देता है साथ ही शिक्षा के  प्रति जागरूक रहना चाहिए  शिक्षा देना भी एक कठिन कार्य है जिससे ग्रहण कर वह बालक बालिका पढ़ लिख कर आगे बढ़ता है,  अभी कोविड महामारी के चलते हैं सभी स्कूल बंद है फिर भी स्कूल स्टाफ अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहा है साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत 9 से 12 तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी हो चुकी है सभी को अपने अपने बच्चों का पंजीयन करवा कर ऑनलाइन पढ़ाई में भाग लें जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो सके और वो पढ़ाई कर आगे बढ़े  साथ ही कन्या शाला पहुंचकर पत्रकारों व अटल सामाजिक संस्था ने  कन्या शाला के स्टाफ शिक्षकों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 अटल सामाजिक संस्था के संचालक राजू धानक,जवसिग परमार, मोहन भाई, साथ ही नगर के पत्रकार चंदू प्रेमी, मनोज उपाध्याय,सुधीर शर्मा, आत्माराम शर्मा ,कादर सेख, मनीष वाघेला जमील खान, अविनाश गिरी ,निरंजन शर्मा, उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मनोज उपाध्याय किया आभार आत्माराम शर्मा ने माना

%d bloggers like this: