पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने द्वारा एएसपी जोन-2 अमरेन्द्रसिंह एवं सीएसपी डॉ श्री रविन्द्र वर्मा द्वारा लूट व चौरी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ एवं पतासाजी के निर्देश दिये गये थे।! कल फ्रीगंज उज्जैन में संदिग्ध रूप से घुमते हुए आरोपी 1-ईश्वर पिता सुभाष सोलंकी (22)निवासी तिलकेश्वर कालोनी उज्जैन 2-सागर पिता सुभाष सोलंकी (19) निवासी तिलकेश्वर कालोनी उज्जैन को पुलिस द्वारा पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर तीन चेन स्नेचिंग की घटना कबूल की, आरोपी से माल बरामद हुआ!!

तीन चेन स्नेचिंग की वारदात का हुआ खुलासा..
01.03.2020 को फरियादिया लीला पति महेश खण्डेलवाल निवासी सेठीनगर उज्जैन की घटनास्थल कृष्णा दूध डेयरी से सामने दशहरा मैदान पर से अज्ञात दो बदमाश मोटरसाईकिल सवार द्वारा गले से सोने की चैन छीनकार भागे थे!! 11.08.2020 को फरियादिया मन्जू पति जितेन्द्र गर्ग निवासी सख्याराजे धर्मशाला देवासगेट बस स्टेण्ड के पीछे उज्जैन की घटनास्थल सरोवर होटल के सामने फ्रीगंज से सोने की चैन चोरी की घटना!! 24.08.2020 को फरियादिया श्यामाबाई पति हुकुमचंदजी पाटीदार निवासी सेठीनगर उज्जैन की घटनास्थल बैंक के सामने सेठीनगर ,रोड पर घूमते समय अज्ञात बदमाश द्वारा गले से सोने की चैन लूटकर भागे थे !! तीनों वारदात में उक्त दोनों आरोपी शामिल थ

आरोपियों द्वारा भीड़-भाड़ एवं बाजार वाले क्षेत्र में घुमते हैं एवं मौका मिलते ही पर्स, मोबाईल, व रूपये चोरी करते है व सुनसान जगह एवं मोहल्लों में महिलाओं को देख चैन छिनने की घटना को अंजाम देते हैं।! आरोपियों के विरूद्ध थाना जीवाजीगंज में भी अपराध पंजीबद्ध है। दोनों आरोपी शराब पीने के आदि है।!