धूप में होना पड़ रहा खड़े, चक्कर खाकर गिरी युवती
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोरोना से बचाओ के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। नंबर आने तक उन्हें धूप में खड़ा रहना पढ़ रहा है जिसके चलते उन्हें परेशानी उठाना पड़ रही है।
प्रदेश सरकार लगातार संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के हर क्षेत्र में सेंटर बनाए गए हैं। जहां सुविधाओं का अभाव नजर आ रहा है। कई सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने वालों की कतार भी लग रही है। इस बीच 40 डिग्री पार हो रहे तापमान में उन्हें काफी देर तक धूप के बीच खड़ा होना पड़ रहा है। ढाबा रोड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची एक युवती धूप की वजह से चक्कर खाकर गिर पड़ी। जीवाजी गंज क्षेत्र के भी कई सेंटरों पर धूप से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए थे। युवा वर्ग को सेंटरों पर सबसे अधिक परेशानी उठाना पड़ रही है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी उन्हें स्लॉट बुक नहीं होने के चलते लौटना पड़ रहा है। कई सेंटरों पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सिंग लगाई जा रही है जहां पहुंचने पर वृद्धजन कतार देखकर ही लौट रहे हैं। वैक्सीन लगवाने को लेकर अब लोगों में उत्साह दिखाई देने लगा है। इससे पहले लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने को लेकर सेंटरों तक नहीं पहुंचने के चलते कुछ सेंटर बंद भी कर दिए गए थे। ऐसा भी देखा जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लोगों को वैक्सीन के लिए अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में बने सेंटरों तक पहुंचना पड़ रहा है।