माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर वारदात की। परिवार के लौटने पर चोरी का पता चलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंची और मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोंसा में रहने वाला अजब सिंह पिता रामा बंजारा सब्जी का ठेला लगाता है और उसकी पत्नी ईट भट्टे पर काम करती है। मंगलवार सुबह वह सब्जी बेचने दानीगेट आया था। पत्नी बच्चों को लेकर ईट भट्टे पर चली गई थी। दोपहर बाद वह घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा देखा। घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिए पहुंची दो सामने आया कि चोरों ने हजारों रुपए के चांदी से बने आभूषण चोरी किए हैं। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई है। गौरतलब हो कि शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ रही है। कई स्थानों पर पुलिस मामले में शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दे रही है। कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद अब पुलिस के सामने चोरों और बदमाशों से निपटने की एक बड़ी चुनौती होगी जिसके लिए पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू ड्यूटी खत्म होने पर वारदातें रोकने की कार्य योजना को तैयार किया जा रहा है।