डॉक्टरों को कहे अपशब्द, पुलिस ने बाहर निकाला
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी में एक युवक पहुंचा और डॉक्टरों से अभद्रता करने लगा। उपचार के लिए आए मरीज युवक को देख हैरत में पड़ गए। युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसे पुलिस ने अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया।
जिला अस्पताल में सुबह के समय ओपीडी खुलने के बाद मरीज अपना उपचार कराने के लिए पहुंच रहे थे, इसी बीच एक युवक हाथों में पुराने उपचार संबंधी पर्चे लेकर पहुंचा और मरीजों को देख रहे डॉक्टर दीपक गुप्ता को अपने पर्चे दिखाकर एक्स-रे करने का बोलने लगा। डॉक्टर ने उसे पर्चे पुराना होने का हवाला दिया और नया बनवा कर एक्सरे रूम में जाने की बात कही तो युवक भड़क गया और डॉक्टर से अभद्रता करने लगा उसका कहना था कि तुम वर्ग विशेष के हो मेरा उपचार नहीं करोगे। उसने अपशब्द भी कहना शुरू कर दिया था। उसके हंगामे की आवाज सुनकर उपचार के लिए आए मरीज हैरत में पड़ गए। इस बीच सामने आया कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है उसे स्टाफ द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह शोर शराबा करता रहा। जानकारी अस्पताल पुलिस चौकी तक पहुंची। पुलिसकर्मी ओपीडी पहुंचे और युवक को बाहर निकाला गया। इस बीच खारा कुआं थाने से आए एक पुलिसकर्मी ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके साथ भी युवक ने गाली गलौज शुरू कर दी। युवक के पर्चे पर छत्री चौक का पता लिखा हुआ था। पुलिस चौकी के जवानों ने बमुश्किल उसे अस्पताल परिसर से बाहर निकाला। करीब 15 मिनट तक ओपीडी में हंगामे और अफरातफरी की स्थिति बनी रही।