भोपाल। मध्यप्रदेश में इंदौर से भोपाल आ रही एक युवती की ट्रेन में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। शासकीय रेल पुलिस के अनुसार कल देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया। इंदौर से जबलपुर जा रही ट्रेन की एक बोगी में सीहोर जिले में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद सीहोर में ट्रेन की बोगी से शव मिला। संदेह के आधार पर जीआरपी ने एक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं युवती की पहचान भी की जा रही है। बताया गया है कि युवती रात्रि में इंदौर से रवाना हुयी ट्रेन में सवार हुयी थी और वह भोपाल जा रही थी।