Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

देश में कोरोना के मामले 41 लाख के पार

नई दिल्ली | भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में हर सेकेंड में एक से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 41 लाख के पार कर गए हैं। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 हजार से अधिक मरीज या तो स्वस्थ हुए या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 90,633 नए मामले सामने आए। वहीं कुल 1065 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या  41,13,812 हो गई है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल 8,62,320 सक्रिय मामले हैं। साथ ही 31,80,866 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। भारत में कोरोना महामारी से अब तक 70,626 मरीजों की जान चली गई है। आपको बता दें कि 40 लाख से अधिक मामलों के साथ भारत कल ही पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6149289 पर पहुंच गई है और अब तक 186786 लोगों की इससे जान जा चुकी है। संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 40.96 लाख के पार पहुंच गई थी और इसके साथ ही भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया।  

%d bloggers like this: