
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नागदा के बिरला ग्राम से आए तीन युवक शहर में खरीदारी कर यूपीआई एप्स से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी कर रहे थे। दो दुकानों पर अपने मकसद में कामयाब होने के बाद तीसरी दुकान पर धोखाधड़ी करते हुए पकड़े गए। पुलिस दिनों से पूछताछ कर रही है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि माधव क्लब मार्ग पर निरंकार मोबाइल शॉप पर तीन युवक पहुंचे थे। जिन्होंने एयर बॉक्स, पावर बैंक और अन्य सामान खरीदा। उन्होंने दुकानदार नरेंद्र पिता मूलचंद भाटिया निवासी केशव नगर को यूपीआई एप्स से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया और अपने एक दोस्त के मोबाइल में दूर से ट्रांजैक्शन होने का मैसेज दिखाया। दुकानदार के पास ट्रांजैक्शन मैसेज नहीं पहुंचा था। उसे शंका हुई तो उसने तीनों को पकडऩे की कोशिश की। तीनों दुकान से निकल कर भागे लेकिन लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। जानकारी लगते ही पुलिस पहुंच गई थी। तीनों को थाने लाया गया जहां उनके नाम अमन सिंह सिसोदिया, समीर खान और राहुल यादव निवासी बिरलाग्राम नागदा होना सामने आए हैं। मोबाइल दुकान पर धोखाधड़ी के साथ उन्होंने फ्रीगंज में भी दो दुकानों पर इसी तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। संभावना है कि इस तरह की धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ सकते हैं।