Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

दो भाई मिलकर दे रहे थे चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम


उज्जैन। अगस्त माह में हुई दो चेन स्नैचिंग की वारदात के बाद पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में मार्च माह में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का भी खुलासा हुआ है। दोनों की निशानदेही पर 3 सोने की चेन बरामद की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में हुई चैन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल बदमाशों की तलाश में एक टीम बनाई गई थी जिसने साइबर सेल और माधव नगर थाना पुलिस के जवान शामिल थे। बाजार में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। उसी दौरान दो युवकों को शंका के आधार पर हिरासत में लिया गया। दोनों भाई होना सामने आए। एक का नाम ईश्वर सोलंकी दूसरे का सागर सोलंकी निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी जीवाजीगंज था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस हिरासत में 3 चैन स्नैचिंग बदमाश

पूछताछ में उन्होंने 3 चैन स्नैचिंग की वारदात कबूल कर ली। पहली वारदात मार्च माह के दौरान दशहरा मैदान में कृष्णा दूध डेयरी के सामने सेठीनगर निवासी लीलावती महेश खंडेलवाल के गले से चेन झपटी थी। उसके बाद अगस्त माह में फ्रीगंज स्थित हार फूल दुकानों के सामने जन्माष्टमी की खरीदारी के लिए पहुंची मंजू पति जितेंद्र गर्ग निवासी संख्या राजे धर्मशाला देवास गेट के गले से भीड़ के बीच चेन उड़ाने की वारदात की। इसके बाद 24 अगस्त को सेठीनगर में घर के बाहर टहल रही श्यामा बाई पाटीदार के गले से दोनों भाइयों ने सोने की चैन खींची थी। दोनों की निशानदेही पर सोने की चेन चेन बरामद की गई है। दोनों भाई भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मोबाइल और पर्स उड़ाने की वारदात कर रहे थे। दोनों नशे के आदी हैं और उनके खिलाफ पूर्व में जीवाजी गंज थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर चुकी है।

%d bloggers like this: