माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोविड-19 गाइडलाइन में रविवार को टोटल लॉकडाउन समाप्त किए जाने के आदेश जारी होने पर आज बाजार में चहल पहल दिखाई दी। सुबह से दुकानें खुल गई थी।
कोरोना संक्रमण के 5 माह बाद आज रविवार को बाजार पूरी तरह से खुला दिखाई दिया। अब तक सोमवार से शनिवार तक बाजार खुल रहा था। रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा था।

अनलॉक की प्रक्रिया में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की धीरे-धीरे शुरुआत की गई और अब अधिकांश गतिविधियों का संचालन शुरू हो चुका है। रविवार लॉकडाउन समाप्त होने के साथ ही आज से शहर में बसों का संचालन भी शुरू हुआ है। शहरवासी अब भी जारी कोरोना की गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने का पालन कर रहे हैं। रविवार को बाजार खुलने पर व्यापारी वर्ग ने भी राहत महसूस की है। शहर में संक्रमण का खतरा बना हुआ है लेकिन आर्थिक गतिविधियों का संचालन शुरू होने से लोग खुश नजर आ रहे हैं।