उज्जैन। शुक्रवार दोपहर घर में फांसी लगाने वाले वृद्ध का आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। चिमनगज थाना पुलिस ने बताया कि कमल कालोनी गली नम्बर 3 में रहने वाले रहने वाले राजू पिता भवंरलाल राठौर 50 वर्ष ने दोपहर में अपने कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाई है। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची तो सामने आया कि मृतक कचोरी-पोहे का ठेला लगाता था और शराब पीने का आदी था। दोपहर में नशा कर घर आया था और परिजनों से खाना अच्छा नहीं बनाने पर विवाद किया था। उसके बाद कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया था। जब काफी देर तक नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया। परिजनों ने कोटा में रहने वाले रिश्तेदारों के आने पर पोस्टमार्टम कराने की बात कहीं थी। आज सुबह रिश्तेदारों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया है।