माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
4 दिन पुरानी लाश पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दफना दी थी। शनिवार को पहचान होने पर शव खोदकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक इंदौर का निवासी था पुलिस अब उसकी मौत से जुड़े लोगोंं की जानकारी जुटा रही है।
भैरवगढ़ पुलिस ने रुई और गढ़ा के बीच खोरिया बस स्टेंड के पास सड़क मार्ग से लगे खेत किनारे से एक युवक की लाश बरामद की थी जो 4 दिन पुरानी होना सामने आई थी। इंदौर में पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को उज्जैन लाकर दफना दिया गया था। शिनाख्त के लिए जिले और आसपास के चेहरों में मृतक के फोटो भेजे गए थे और गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी गई थी। शनिवार को इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी से एक परिवार उज्जैन पहुंचा और पुलिस से संपर्क करने के बाद मृतक की पहचान तनु उर्फ तुषार पिता जितेंद्र बोरासी के रूप में की। मृतक के पिता का पूर्व में निधन हो चुका है वृद्ध मां अपनी बहन और उसके पति के साथ उज्जैन पहुंची थी। पुलिस ने दफनाया गया शव खोदकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा है। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था और अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था।
पुलिस दोस्तों की जानकारी जुटा रही है। संभावना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मामले में सहायक उपनिरीक्षक दारा सिंह चावड़ा का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है वही मृतक की मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। लेकिन मृतक की पहचान होने से उसकी मौत के पीछे का राज तलाशने मे अब ज्यादा परेशानी नहीं रहेगी।